Crime news from Samastipur:हथियार तस्करी मामले में मुंगेर पुलिस ने दो शातिर को पकड़ा

हथियार तस्करी के मामले में मुंगेर पुलिस ने समस्तीपुर जिला के दो शातिरों को गिरफ्तार किया है.

By PREM KUMAR | April 26, 2025 11:00 PM

Crime news from Samastipur:समस्तीपुर : हथियार तस्करी के मामले में मुंगेर पुलिस ने समस्तीपुर जिला के दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान हसनपुर थाना क्षेत्र के खोरी गांव के तुरंत लाल महतो के पुत्र लालो कुमार और बल्लहपुर गांव के गरीब लाल यादव के पुत्र धर्मेंद्र कुमार उर्फ बबलू के रुप में बतायी गई है. पकड़े गये आरोपितों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो कट्टा और 10 कारतूस बरामद किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह मुंगेर से हथियार खरीदकर दलसिंहसराय जा रहे थे. रास्ते में श्रीकृष्ण सेतु पथ पर चेकपोस्ट के पास मुंगेर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों की मानें तो संबंधित जिले की पुलिस उससे गहन पूछताछ करने में जुटी हुई है. माना जा रहा है कि इनकी गिरफ्तारी से समस्तीपुर और आसपास के इलाके में हथियार तस्करी गिरोह के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है. जिसके बाद इस अवैध तस्करी में जुटी स्थानीय बदमाशों के चेहरे भी खुलकर सामने आ सकते हैं. जिससे पुलिस को जिले में क्राइम कंट्रोल करने में काफी मदद मिल सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है