Samastipur News:रुटचार्ट के मुताबिक ही निकलेगा मुहर्रम का जुलूस

स्थानीय आदर्श थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने की

By ABHAY KUMAR | July 1, 2025 6:03 PM

Samastipur News:ताजपुर : स्थानीय आदर्श थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने की. इसमें मोहर्रम जुलूस के अखाड़ों के नेतृत्वकर्ताओं से मोहर्रम के दिन क्षेत्र में आपसी प्रेम के साथ शांतिपूर्ण तरीके से रुटचार्ट का पालन करते हुए जुलूस निकालने को कहा गया. एएसपी संजय कुमार पांडेय ने कहा कि जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों व गड़बड़ी की कोशिश करने वालों पर विशेष नजर रखी जायेगी. शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने लोगों से किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. मौके पर थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम, मुफ्फसिल इं. संदीप कुमार, नप चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष चौधरी, तबरेज आलम, अब्दुल मालिक, अबू नसर, राजीव सूर्यवंशी, कृष्णकांत उपाध्याय, आकिल इकबाल, मो. नेयाज, अब्दुल कयूम, मुखिया अरमान अली, पूर्व जिपा रामप्रीत पासवान आदि मौजूद थे. सरायरंजन : थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सीओ निशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई. थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों से सावधान रहने की सलाह दी. बिहार मदरसा बोर्ड के सदस्य मो. इजहार अशरफ, प्रमुख वीणा कुमारी, उप प्रमुख संजीव कुमार ठाकुर, सरायरंजन नपं अध्यक्ष पूजा कुमारी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद सिंह, रामप्रवेश राय, राम कुमार झा, मिलन कुमार सिंह, वैद्यनाथ ठाकुर, अशोक पासवान, दीपक महाराज, विष्णुदेव पासवान, मो. इरफान, मो. अलाउद्दीन, अब्दुल कलाम, राज नारायण कुमार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है