Samastipur News:मृदुल को मिला नवाचारी शिक्षक सम्मान

मोहनपुर प्रखंड के रसलपुर शिक्षक व युवा साहित्यकार मुकेश कुमार मृदुल को नवाचारी शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया.

By PREM KUMAR | April 14, 2025 10:58 PM

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : मोहनपुर प्रखंड के रसलपुर शिक्षक व युवा साहित्यकार मुकेश कुमार मृदुल को नवाचारी शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें टीचर्स ऑफ बिहार के वार्षिकोत्सव में पटना स्थित एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया गया. टीचर्स ऑफ बिहार के गद्य गुंजन वेब पेज पर उनकी सक्रियता के आधार पर राज्य की शैक्षिक प्रगति एवं गुणवत्ता-संवर्द्धन की दिशा में नवाचार कर उल्लेखनीय व प्रेरणादायी योगदान के लिए चर्चित कथाकार रमेशचन्द्र के हाथों दिया गया. मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ, विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय यादव व एससीईआरटी के निदेशक सज्जन आर के साथ टीचर्स ऑफ बिहार के संस्थापक शिव कुमार व टेक्निकल टीम लीडर शिवेन्द्र प्रकाश सुमन समेत बड़ी संख्या में राज्य के अन्य क्षेत्रों से आये हुए लगभग दो सौ शिक्षक उपस्थित थे. मुकेश कुमार मृदुल फिलवक्त पूसा प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल दिघरा में हिन्दी शिक्षक हैं. मृदुल की उपलब्धि पर विधायक राजेश कुमार सिंह, साहित्यकार हरि नारायण सिंह, ईश्वरचंद्र झा करुण व डॉ. अश्वनी आलोक ने बधाई दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है