Samastipur News:मजदूर का शव पहुंचते ही रायपुर में पसरा मातम
खंड के रायपुर पंचायत के वार्ड 11 में उस समय मायूसी छा गयी जब एक युवक का शव एम्बुलेंस से घर पहुंचा.
Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड के रायपुर पंचायत के वार्ड 11 में उस समय मायूसी छा गयी जब एक युवक का शव एम्बुलेंस से घर पहुंचा. मृतक फूलो पोद्दार के पुत्र सुनील पोद्दार (30) बताया गया है. शव से लिपटकर रोती पत्नी व परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन बन गया. लाश देखने पहुंचे ग्रामीण भी अपने आंसू रोक नहीं पा रहे थे. बताते हैं कि छठ पर्व में युवक ने बड़ी उमंग व उत्साह के साथ पर्व मनाकर अपने परिवार की खुशहाली के लिए कमाने हरियाणा प्रदेश के रेवाड़ी जिला गया था. यूं तो वह पिछले दस सालों से वहां मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. लेकिन 15 दिसंबर उसके लिए मनहूस साबित हुआ. एक टावर कंपनी में कार्य करने के दौरान अचानक हृदय गति रुकने से उसकी मौत हो गई. मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था. लोगों ने बताया कि कल तक रहे खुशहाल परिवार को किसकी नजर लग गई. अब मृतक की पत्नी व तीन छोटे-छोटे बच्चों का भरण-पोषण कैसे होगा. मौके पर पहुंचे जिला पार्षद अरुण कुमार, मुखिया प्रतिनिधि विनोद कुमार, वार्ड सदस्य छोटू सहनी, समाजसेवी संजीत राय ने रोते-बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने घटना को दुखद बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
