Samastipur News:आरपीसीएयू व पीएटीएच के बीच हुआ एमओयू
डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा और अंतरराष्ट्रीय संस्था (पाथ) के बीच बुधवार को महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ.
Samastipur News:पूसा : महिलाओं, बच्चों व किशोरियों में एनीमिया की समस्या से निपटने के उद्देश्य से डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा और अंतरराष्ट्रीय संस्था (पाथ) के बीच बुधवार को महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ. इस साझेदारी के तहत विश्वविद्यालय परिसर में टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (टीएसयू) स्थापित की जायेगी. यह भारत सरकार के एनीमिया मुक्त भारत अभियान को तकनीकी सहयोग, प्रशिक्षण और मार्गदर्शन उपलब्ध करायेगा. कुलसचिव डा मृत्युंजय कुमार ने कहा कि यह पहल न केवल पोषण शिक्षा एवं तकनीकी सहयोग को सुदृढ़ करेगा, बल्कि एनीमिया मुक्त भारत के सपने को साकार करने में भी मील का पत्थर साबित होगा. पाथ के फूड फोर्टिफिकेशन सलाहकार डॉ. सचिन गुप्ते ने कहा कि यह साझेदारी भारत में सार्वजनिक स्वास्थ्य को नई दिशा देने का कार्य करेगा. बिहार के स्टेट लीड के कुमार सौरभ ने उम्मीद जताई कि टीएसयू की स्थापना से एनीमिया के प्रति जागरूकता और उपचार दोनों को गति मिलेगी. एमओयू हस्ताक्षर समारोह में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मृत्युंजय कुमार, कॉलेज ऑफ कम्युनिटी साइंस की डीन डॉ. उषा सिंह, निदेशक शिक्षा डॉ. यूके बेहरा, कॉलेज ऑफ बेसिक साइंस एंड ह्यूमैनिटीज के डीन डॉ. अमरेश चंद्र आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
