Samastipur News:अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं मोरवा के आवासकर्मी

प्रखंड में आवास योजना की धांधली अब खुलकर सामने दिखाई दे रही है. 21 मई से आवासकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं.

By PREM KUMAR | May 13, 2025 11:46 PM

Samastipur News:मोरवा : प्रखंड में आवास योजना की धांधली अब खुलकर सामने दिखाई दे रही है. 21 मई से आवासकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं. जिसको लेकर आवाज उठाई जा रही है. उजियारपुर प्रखंड के कर्मियों के द्वारा इस तरह की धरना दिया जा रहा है. जिसको लेकर इस आंदोलन में बड़े पैमाने पर जिले भर के आवास कर्मी शामिल हो सकते हैं. आवास कर्मियों का कहना है कि प्रखंड क्षेत्र में जरूर से ज्यादा दबाव बनाकर सर्वे का काम पूरा कराया गया. इसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. एक तरफ जनप्रतिनिधियों का दबाव तो दूसरी तरफ पदाधिकारी की दखलंदाजी के कारण लगातार नाम जोड़ने से लेकर उसके अनुमोदन करने में कई तरह की परेशानी देखने को मिल रहा है. पंचायत में आम सभा और ग्राम सभा सार्वजनिक रूप से नहीं होती है. जिसको लेकर गड़बड़ी खुलकर सामने आ रही है. जरूरतमंद लोगों के नाम आज भी सूची में जुड़ने से वंचित हो रहे हैं. आवास सहायकों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने दबाव बनाकर पैसा लेने को विवश किया. जब छानबीन में गड़बड़ी मिली है तो आवास सहायकों को नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है. एक साल का कम डेढ़ महीने में पूरा कराया गया.14 घंटे काम करने को मजबूर किया गया फिर भी गड़बड़ी का ठिकरा आवास सहायकों के मत्थे ही फोड़ा जा रहा है. अगर समय रहते उस पर कदम नहीं उठाया गया तो 21 मई से आवास योजनाओं का काम बाधित करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल और धरना प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है