Samastipur News:डेढ़ हजार से अधिक अभ्यर्थी, पैक हो गई इंटरसिटी

बिहार सिपाही बहाली की परीक्षा लगातार जारी है . ऐसे में इसका प्रभाव ट्रेनों पर भी हो रहा है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | July 27, 2025 5:46 PM

Samastipur News: समस्तीपुर : बिहार सिपाही बहाली की परीक्षा लगातार जारी है . ऐसे में इसका प्रभाव ट्रेनों पर भी हो रहा है. रविवार को भी परीक्षा के बाद एक बार फिर से अभ्यर्थी की भीड़ पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में दिखाई दी. डेढ़ हजार से अधिक लोग सवार हो गये. जिसके कारण ट्रेन पूरी तरह से पैक हो गई. यात्रियों का अंदर बाहर निकलना तक मुश्किल था. बताते चलें कि वैशाली के अनाउंसमेंट के बाद ट्रेन के किस दिशा से आने की जानकारी अभ्यर्थियों में नहीं थी. ऐसे में अभ्यर्थी रेलवे ट्रैक पर ही खड़े होकर ट्रेन किस दिशा से आ रही है इसका इंतजार करने में जुट गये. हालांकि वैशाली एक्सप्रेस पर उतनी भीड़ नहीं दिखाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है