उपद्रवियों ने लगायी सरसों की फसल में आग

पचभिंडा के खेत में जमा की गई सरसों की फसल को उपद्रवियों ने सोमवार की देर रात को आग के हवाले कर दिया.

By DIGVIJAY SINGH | March 11, 2025 10:29 PM

मोरवा . हलई थाना क्षेत्र के पचभिंडा के खेत में जमा की गई सरसों की फसल को उपद्रवियों ने सोमवार की देर रात को आग के हवाले कर दिया. पीड़ित किसान पुरुषोत्तमपुर निवासी विमल प्रसाद सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि किसान के द्वारा करीब डेढ़ एकड़ में लगी सरसों की फसल को काटकर खेत में जमा किया था. रास्ता खाली होने का इंतजार हो रहा था. रास्ता खाली होने के बाद उसे ढोकर अपने घर लाया जाता, लेकिन सोमवार की रात को उसमें आग लगा दिया गया. इस घटना में किसान को करीब डेढ़ लाख रुपये की क्षति होने की बात बताई जा रही है. पीड़ित किसान के द्वारा थानाध्यक्ष को आवेदन सौंप कर कार्रवाई की मांग की गई है. थानाध्य के राहुल कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है