JAYNAGAR HOWRAH EXPRESS : 140 मीटर तक ट्रेन के साथ घसीटते रहा लोहा का हाइड्रेंट पाइप,वरीय अनुभाग अभियंता को निलंबित
स्थानीय जंक्शन पर सोमवार की देर रात एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना होने से बाल बाल बची. 13032 जयनगर हावड़ा एक्सप्रेस में प्लेटफार्म पर रखे लोहे के हाइड्रेंट पाइप फिसल कर इंजन से दसवें कोच में जाकर फंस गया.
Railway news from Samastipur:समस्तीपुर: स्थानीय जंक्शन पर सोमवार की देर रात एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना होने से बाल बाल बची. 13032 जयनगर हावड़ा एक्सप्रेस में प्लेटफार्म पर रखे लोहे के हाइड्रेंट पाइप फिसल कर इंजन से दसवें कोच में जाकर फंस गया. जानकारी के अनुसार जैसे ही मुजफ्फरपुर छोर की ओर से प्लेटफार्म संख्या तीन पर ट्रेन घुसी इस बीच इंजन आगे निकल गया. वहीं ट्रेन के 10 वें कोच जिसकी कोच संख्या 142422 में लुढ़क कर पाइप फंस गया. इस बीच ट्रेन करीब 140 मीटर दूरी तक लोहे के पाइप के साथ घसीटते हुए निकल गई.इससे प्लेटफॉर्म पर लगा टाइल्स क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि ट्रेन के दुर्घटना होने से बाल बाल बच गई. लेकिन यात्रियों की जान सांसत में आ गई. इस बीच प्लेटफार्म पर घसीटते हुए पाइप निकल गई. घटना की सूचना जैसे ही स्टेशन प्रबंधक को मिली स्टेशन पर हड़ कंप मच गया. आनन फानन में संबंधित विभाग के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद किसी तरह गैस कटर की सहायता से पाइप को फंसे बोगी से काटकर निकल गया. लेकिन इस काम में निचले हिस्से में लगे लेवेट्री क्षेत्र क्षतिग्रस्त हो गए और पीछे के कोच का फुट बोर्ड भी क्षतिग्रस्त हो गया.
– जयनगर हावड़ा एक्सप्रेस जंक्शन पर दुर्घटना से बाल बाल बची
इसके बाद समस्तीपुर रेल मंडल की टीम ने कोच की गहन जांच की. इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. ट्रेन में सुरक्षा को देखते हुए दो एस्कॉर्ट स्टाफ भी लगाए गए. ट्रेन प्लेटफार्म संख्या तीन पर रात में 10:54 बजे पहुंची थी. 90 मिनट से अधिक विलंब के बाद ट्रेन को रात 12:35 बजे गंतव्य पर रवाना किया गया. घटना की सूचना मिलने पर मंडल रेल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा ने कार्रवाई का आदेश दिया.इसके बाद परियोजना की देखरेख कर रहे वरीय अनुभाग अभियंता को निलंबित करते हुए रेल सेवक अनुशासन अपील नियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जबकि संबंधित एजेंसी पर भी जुर्माना लगाया जा रहा है. वहीं घटना के बाद प्लेटफार्म पर रखे हाइडेंट पाइप को तुरंत हटाकर रनिंग रूम से सुरक्षित दूरी पर रखा गया है. मंडल के सभी स्टेशनों पर सेफ्टी ऑडिट करने का निर्देश दिया गया है.यात्रियों की सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.ऐसे गंभीर मामले में कर्मचारी , ठेकेदार दोनों पर कार्रवाई की गई है. वहीं सभी स्टेशन के लिए भी कड़ी हिदायत जारी कर दी गई है. जिससे घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो.
ज्योति प्रकाश मिश्रा,डीआरएम,समस्तीपुर रेल मंडलB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
