Bihar/Samastipur News:बिहार: बैंक मैनेजर को गन पॉइंट पर लिया, बाइक और ”बैंक की चाबियों” वाला बैग लूटकर फरार हुए बदमाश!

मस्तीपुर के विभूतिपुर में हथियारबंद अपराधियों ने बिहार ग्रामीण बैंक के सहायक प्रबंधक से गन पॉइंट पर बाइक और बैंक की चाबियों से भरा बैग लूट लिया. मां की बीमारी की सूचना पर घर लौट रहे मैनेजर को कर्रख पुल के पास बदमाशों ने घेरा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच में जुटी है.

By PREM KUMAR | January 13, 2026 10:29 PM

Bihar/Samastipur News:विभूतिपुर (समस्तीपुर/बेगूसराय): बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कर्रख पुल के पास का है, जहां हथियारबंद बदमाशों ने बिहार ग्रामीण बैंक के एक सहायक प्रबंधक (Assistant Manager) को निशाना बनाया. अपराधी न केवल मैनेजर की अपाचे बाइक लूट ले गए, बल्कि उनके पास मौजूद बैंक की चाबियों से भरा बैग भी छीन लिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है.

मां की तबीयत खराब होने की खबर सुन निकले थे घर

पीड़ित बैंक मैनेजर की पहचान बेगूसराय जिले के दहिया गांव निवासी अनुराग वत्स (25 वर्ष) के रूप में हुई है. वे मालीपुर स्थित बिहार ग्रामीण बैंक में कार्यरत हैं. सोमवार शाम करीब 5:10 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनकी मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. मां की सलामती की फिक्र में वे आनन-फानन में बैंक मैनेजर को सूचित कर अपनी अपाचे बाइक से घर के लिए निकले थे.

पिस्तौल तानकर दी दहशत, फिर लूट ली बाइक

सफर के दौरान जैसे ही वे कर्रख पुल के पास बांध पर पहुंचे, एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने उनका रास्ता रोक लिया. बाइक रुकते ही बदमाशों ने अनुराग पर पिस्तौल तान दी और चिल्लाते हुए पीछे हटने को कहा. जान बचाने के लिए मैनेजर जैसे ही पीछे हटे, अपराधी उनकी बाइक और बैग लेकर तेजी से फरार हो गए.

बैग में थीं बैंक के ”सेफ” की चाबियां

लूट की इस वारदात ने बैंक प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि लूटे गए बैग में बैंक के मुख्य गेट और सेफ (तिजोरी) की चाबियां थीं. इसके अलावा बैग में टिफिन, डायरी और कैलेंडर जैसे निजी सामान भी थे.

जांच में जुटी पुलिस, CCTV खंगालने की कवायद

घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया: “पुलिस ने कांड दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. “

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है