Samastipur News:स्वर्ण कारोबारी, पत्रकार व पुलिस अधिकारी को धमकाने वाला बदमाश गिरफ्तार

दैनिक अखबार के पत्रकार और पुलिस के वरीय अधिकारी को फोन पद धमकी देने वाले बदमाश को पुलिस ने समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

By Ankur kumar | May 26, 2025 5:40 PM

Samastipur News:दलसिंहसराय : शहर के एक चर्चित स्वर्ण कारोबारी के साथ स्थानीय दैनिक अखबार के पत्रकार और पुलिस के वरीय अधिकारी को फोन पद धमकी देने वाले बदमाश को पुलिस ने समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी विवेक कुमार ने पूरे मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि एक दैनिक अखबार के पत्रकार सह फेसबुक न्यूज पेज के संचालक को एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाइल से संचालित वाट्सअप के माध्यम से जान मारने की धमकी दी जा रही है. उन्हें उनके द्वारा संचालित पेज डीएनएल पर 7 मई को प्रसारित समाचार बैंक ऑफ महाराष्ट्रा समस्तीपुर में हुई लूट का सीसीटीवी फुटेज का वीडियो का लिंक डिलिट करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. जिसके पश्चात् दलसिंहसराय थाना में उक्त मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई. इसी बीच उसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसी नंबर से शहर के एक स्थानीय स्वर्ण व्यवसायी को भी जान से मारने की धमकी देते हुए 5 लाख रुपये रंगदारी के रूप में मांग की गई. इस संबंध में भी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. अन्य क्षेत्रों से भी उक्त मोबाइल धारक के द्वारा और लोगों को भी धमकी देने की प्रकाश में आया है. पुलिस के वरीय अधिकारी के साथ-साथ अन्य लोगों को भी उस मोबाइल नंबर से धमकी मिल रही थी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की गंभीरता को देखते हुए दलसिंहसराय थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह, सिपाही राजेश कुमार राम और बलराम कुमार पासवान के सहयोग से मानवीय आसूचना संकलन एवं टेकनिकल अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त बदमाश बेगूसराय जिला के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर गांव के वार्ड तीन निवासी विश्वनाथ सिंह के पुत्र हर्ष कुमार उर्फ हर्ष चौधरी को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बदमाश को आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है