Samastipur News:मिथिला एक्सप्रेस से नाबालिग बरामद

स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर मिथिला एक्सप्रेस से एक नाबालिग लड़का को बरामद किया गया.

By PREM KUMAR | April 18, 2025 10:14 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर मिथिला एक्सप्रेस से एक नाबालिग लड़का को बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक पीके चौधरी व आरक्षी दीप कुमार दोनों रेसुब पोस्ट अपने गश्त के क्रम में एक लड़का को 13022 मिथिला एक्सप्रेस के समस्तीपुर आगमन पर सामान्य कोच से उतरते पाया. वह डरा-सहमा लग रहा था. पूछने पर अपना नाम अंश कुमार (8) बताया. वह पूर्वी चंपारण के पिपरा थाना अंतर्गत चंद्रहैया निवासी नन्द किशेार सहनी का पुत्र बताया गया है. अपना अन्य कोई पता नहीं बताया. मोतीहारी स्टेशन से भाग कर घूमने जाना बताया. संजय कुमार की देखरेख में पोस्ट पर सुरक्षित रखा गया. सूचना श्री शंकर मल्लिक कोर्डिनेटर चाइल्ड हेल्प लाइन समस्तीपुर को दिया गया. सूचना उपरांत पर्यवेक्षक चाइल्ड हेल्प लाइन समस्तीपुर के मुन्ना कुमार एवं कुन्दन कुमार को सुपुर्द किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है