Samastipur News:सिटी सेंट्रल स्कूल की शाखाओं में हुई मेहंदी प्रतियोगिता
सिटी सेंट्रल स्कूल के मोहनपुर रोड, भईधारा, जितवारिया, नकटा और मूसापुर शाखा में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
Samastipur News:समस्तीपुर : सिटी सेंट्रल स्कूल के मोहनपुर रोड, भईधारा, जितवारिया, नकटा और मूसापुर शाखा में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें छात्रों का प्रदर्शन अद्भुत रहा. छात्राओं ने एक-दूसरे को मेहंदी लगाकर एक से बढ़कर एक डिजाइन बनाकर मुग्ध किया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार पांडेय ने कहा कि मेहंदी एक प्राचीन कला है. यह न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में लोकप्रिय है. मेहंदी शुभ सुंदरता और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. मौके पर वरीय प्राचार्य सीके ठाकुर, प्राचार्या मुलाथारा कविता करुणाकरण, सुषमा ठाकुर, श्याम कुमार चौरसिया, रुपांजलि कुमारी, सुप्रिया कुमारी, शैक्षणिक इंचार्ज राधेश्याम ठाकुर, आनंद शंकर, सुदर्शन शर्मा, राहुल पांडेय, निशा कुमारी, कीर्ति कुमारी, रतन कुमारी आदि उपस्थित थे. छात्रा साजिदा, स्वर्णिका, आयशा, साक्षी, तमन्ना, प्रियांशी, शिवांजलि, पूर्णिमा आदि ने प्रतियोगिता में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
