Samastipur : मेगा बुक एक्सविशन ज्ञान साझा करने का मंच

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर में मेगा बुक एक्विशन के उद्घाटन सत्र के उपरांत छात्र-छात्राओं का जत्था प्रदर्शनी की ओर उमड़ पड़ा.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 4, 2025 5:08 PM

पूसा .डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर में मेगा बुक एक्विशन के उद्घाटन सत्र के उपरांत छात्र-छात्राओं का जत्था प्रदर्शनी की ओर उमड़ पड़ा. इसमें लगे दर्जनों बुक स्टालों से छात्र-छात्रा उपयोगी किताबों की खरीददारी की. प्रदर्शनी के दौरान विवि स्थित मृदा विज्ञान विभाग की छात्रा ज्योति कुमारी ने बताया कि विश्वविद्यालय में मेगा बुक एक्सविजन का शैक्षणिक एवं शोध कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका है. यह किसानों को नई तकनीकों, उपकरणों व वैज्ञानिक जानकारी से परिचित कराता है. जिससे उत्पादकता बढ़ती है. कृषि पद्धति बेहतर होती है. यह किसानों, विशेषज्ञों व कंपनियों के बीच ज्ञान साझा करने का अनौपचारिक मंच प्रदान करता है. नई तकनीकों व बेहतर रणनीति को अपनाने से किसानों की उत्पादकता व दक्षता बढ़ सकती है. मौके पर मेघा वर्मन, स्वस्तिका राज, चन्द्र ज्योति, खुशी, अल्का भंडाला, मोनिका, मोना श्री आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है