Samastipur : मरांची उजागर में फाइलेरिया उन्मूलन को ले बैठक

प्रखंड के मरांची उजागर पंचायत सरकार भवन में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर बैठक की गई.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | July 24, 2025 5:03 PM

हसनपुर . प्रखंड के मरांची उजागर पंचायत सरकार भवन में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर बैठक की गई. प्रोग्राम लीडर कुमार अंजय कुमार व बीसीएम विक्रम कुमार ने फाइलेरिया रोग के लक्षण, बचाव एवं रोकथाम पर चर्चा की. हाइड्रोसील ऑपरेशन पर भी चर्चा की गई. बताया गया कि पंचायत अंतर्गत फाइलेरिया के जितने भी रोगी हैं सभी का आइएचआइपी पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को अपलोड करना आवश्यक है. जितने भी फाइलेरिया के रोगी हैं सभी को दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए सभी कागजात के साथ आवेदन कराने के लिए प्रेरित करें. बताया गया कि एनबीएस राउंड के लिए मरांची उजागर पंचायत के 14 अगस्त से 29 अगस्त तक पंचायत में दो जगह पर शिविर आयोजन किया जायेगा. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, डब्लूएचओ मॉनिटर सुरेंद्र कुमार, शिवचंद्र यादव, विक्रम कुमार, आशा फैसिलिटर सुशीला देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है