Samastipur News:शहीद अजय सिंह की मनाई गई 23 वीं पुण्यतिथि

प्रखंड के गंगसारा पंचायत स्थित अहमदपुर वार्ड 3 में शहीद अजय कुमार सिंह की 23वीं पुण्यतिथि मनाई गई.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | July 2, 2025 6:35 PM

Samastipur News:सरायरंजन : प्रखंड के गंगसारा पंचायत स्थित अहमदपुर वार्ड 3 में शहीद अजय कुमार सिंह की 23वीं पुण्यतिथि मनाई गई. जीसी मुजफ्फरपुर झपरा से सीआरपीएफ की टीम शहीद के घर पहुंच कर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण किया. सीआरपीएफ के एएसआई डीडी शिवा शंकर ने सलामी दी. कहा कि कारगिल में शहीद हुए अजय कुमार सिंह 27 जून 2002 को आतंकी हमले में घायल हो गये थे. सात दिनों तक लहूलुहान स्थिति में मौत से संघर्ष में करते हुए जंग हार गये थे. मौके पर पूर्व पंसस संजीव कुमार शहीद की पत्नी अश्वमेघ देवी, पुत्री कोमल कुमारी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राम पुकार सिंह, प्रमोद कुमार पंडित, विकास कुमार, सुनील कुमार दास, मोती कुमार पंडित, चन्दन कुमार निषाद, कैलाश कुमार सहनी, मुरारी कुमार, सुनील कुमार राय, छोटू सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है