Samastipur News:इसीआरकेयू की बैठक में उठाये गये कई मुद्दे

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन मुख्यालय शाखा की बैठक शाखा उपाध्यक्ष अजय यादव की अध्यक्षता में की गई.

By PREM KUMAR | May 17, 2025 11:06 PM

Samastipur News:समस्तीपुर: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन मुख्यालय शाखा की बैठक शाखा उपाध्यक्ष अजय यादव की अध्यक्षता में की गई. इसमें सभी शाखा पदाधिकारियों ने शाखा स्तर पर होने वाली समस्याओं से केंद्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार को अवगत कराया. शाखा को मजबूती प्रदान करने के लिए शाखा की बैठक प्रत्येक महीने में करने का निर्णय लिया गया. केंद्रीय संगठन मंत्री को आश्वासन दिया कि जो भी संगठन हित में केंद्र और मंडल के द्वारा निर्णय लिया जायेगा उसे पालन किया जायेगा. कर्मचारियों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को एकत्रित कर उसका निदान कराया जायेगा. वर्तमान समय में आवास की मरम्मत की समस्या बढ़ती जा रही है. कर्मियों को आवास आवंटन कर एचआरए बंद कर दिया जा रहा है. जबकि कर्मचारी का आवास रहने लायक नहीं है. केंद्रीय संगठन मंत्री ने इस संबंध में जल्द ही अधिकारियों से वार्ता कर स्थायी निदान कराने का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है