Samastipur News:बैठक में एचएम को दिये गये कई निर्देश
बीआरसी भवन में बीइओ डॉ संगीता मिश्रा की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई.
Samastipur News:हसनपुर : बीआरसी भवन में बीइओ डॉ संगीता मिश्रा की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई. इसमें समर कैंप, ईको क्लब में रजिस्ट्रेशन और आनबोर्डिंग, ई शिक्षा कोष पर इन्ट्री, यूडायस 2025, डीबीटी के स्टूडेंट् डेटा में काॅरेक्शन, मशाल खेल प्रतियोगिता के विजेताओं की सूची, विद्यालय संचालन को लेकर निर्देशित किया गया. उन्होंने प्रधानाध्यापकों से विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता पूर्ण माहौल में मध्याह्न भोजन के संचालन व विद्यालय के वर्ग कक्ष सहित बाहरी परिसर में स्वच्छता रखने के लिए निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि निरीक्षण में किसी प्रकार की कमियां पायी जाने पर संबंधित एचएम पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर प्रवीण कुमार, शिवजी मिश्रा, राज किशोर, बिजली पंडित, दिलीप राय, अरुण यादव, सोना प्रसाद दास, अरविंद कुमार राजा, ऋतुराज मिश्रा, कुमार गौरव, लालन साहू, शम्भूनाथ, कन्हैया पासवान, अर्चना कुमारी, निर्मला कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
