Samastipur News:भाकपा माले की बैठक में लिये गये कई निर्णय

प्रखंड भाकपा माले से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को पतैलिया में सम्पन्न हुई. अध्यक्षता जिला स्थायी कमेटी सदस्य ललन कुमार ने की.

By PREM KUMAR | April 16, 2025 10:51 PM

Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड भाकपा माले से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को पतैलिया में सम्पन्न हुई. अध्यक्षता जिला स्थायी कमेटी सदस्य ललन कुमार ने की. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 22 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस से 28 अप्रैल तक सभी शाखाओं की बैठक करायी जायेगी. 22 मई को दिवंगत विधायक रामदेव वर्मा के तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर भारत में कम्युनिस्ट स्थापना और आंदोलन के सौ वर्ष और फासीवाद विषय पर संगोष्ठी को पार्टी महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कोष संग्रह किया जायेगा. इस बैठक में केंद्रीय कमेटी सदस्य पूर्व विधायक मंजू प्रकाश, प्रखंड सचिव अजय कुमार, बैजनाथ महतो, रंजीत साहनी, राम कुमार चौरसिया, रंजीत कुमार, संजय कुमार सिंह, विपिन चौधरी, मेघन भगत, राय शंभू राय, मो. एजाज उल, अमरजीत यादव, महेश कुमार, लक्ष्मी नारायण सिंह, नंद कुमार, महावीर महतो आदि थे.

मलकौली से वारंटी गिरफ्तार

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के मलकौली गांव में थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा व पीएसआई धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गई. इसमें न्यायालय के निर्गत मारपीट के एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार किया गया. उसकी पहचान गांव के ही बैजू दास के पुत्र उमेश दास के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उसे व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है