Samastipur News:जदयू की बैठक में शामिल होंगे कई केन्द्रीय मंत्री

प्रखंड क्षेत्र के निकसपुर के इंदिरा गांधी डिग्री कॉलेज के प्रांगण में 28 अगस्त को एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक होगी.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 18, 2025 5:47 PM

Samastipur News:मोरवा : प्रखंड क्षेत्र के निकसपुर के इंदिरा गांधी डिग्री कॉलेज के प्रांगण में 28 अगस्त को एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक होगी. इसमें कई केंद्रीय मंत्री और सांसद शामिल होंगे. इस बाबत प्रखंड क्षेत्र के चक सिकंदर पंचायत में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद की अध्यक्षता में हुई. इसमें जानकारी दी गई कि 28 अगस्त को निकसपुर के इंदिरा गांधी डिग्री कॉलेज के प्रांगण में एनडीए की विधानसभा स्तरीय बैठक होगी. मंत्री डॉ. अशोक चौधरी, राजीव प्रताप रूडी, शाहनवाज हुसैन ,शीला मंडल समेत दर्जनों दिग्गज नेता भाग लेंगे. इस मौके पर बताया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर रणनीति तय की गई है. सभी बूथ लेवल कमेटी की मजबूती पर ध्यान केंद्रित किया गया है. बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को भी इसमें शामिल करते हुए उनके विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी. इस मौके पर बताया गया कि बीएलए- 2 की बैठक के बाद अब छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़े जाने को लेकर विशेष अभियान शुरू किया गया है. एक महीना तक चले विशेष पुनरीक्षण में करीब 16 हजार मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट बाहर हो गये. इसमें दर्जनों वैसे मतदाता जो किसी कारणवश घर से बाहर रह रहे थे,उनकी पुनर्वापसी हुई है. ऐसे लोगों के नाम जोड़े जाने की प्रक्रिया चल रही है. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सर्वेन्दू कुमार शरण समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है