Storm and rain in Samastipur:हसनपुर में आम व लीची के टिकोले गिरे, नुकसान

तेज हवा के साथ सोमवार की देर रात आयी बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली. वहीं कई फसलों को नुकसान भी पहुंचा है.

By PREM KUMAR | May 6, 2025 10:07 PM

Storm and rain in Samastipur:हसनपुर : तेज हवा के साथ सोमवार की देर रात आयी बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली. वहीं कई फसलों को नुकसान भी पहुंचा है. बताते हैं कि तेज आंधी के साथ हुई जोरदार बारिश से खेतों में नमी लौट गयी है. निचली भूमि के खेतों में पानी लगने से फसल को नुकसान होने का खतरा है. आम व लीची के टिकोले भी काफी गिरे हैं. इससे आर्थिक क्षति हुई है. लोग बताते हैं इस वर्ष मंजर के साथ ही कई बार आंधी व वर्षा होने से फसल को नुकसान पहुंचा. हाल ही में तेज आंधी व बारिश के कारण गेहूं के पके हुए फसल को भी नुकसान पहुंचा था. जबकि वर्षा से गन्ना फसल को फायदा होने की बात बताते हुए लोगों ने कहा कि बैसाख महीने में लगातार सिंचाई करने के बीच में अच्छी बारिश होने से कुछ दिनों तक सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी. इधर, हल्की बारिश होने के साथ ही प्रखंड क्षेत्र की मुख्य सड़क सहित ग्रामीण सड़कें कीचड़युक्त जलजमाव से लोगों को परेशानी में डाल रही है. लोग प्रशासन से मुख्य सड़क व ग्रामीण सड़कों के पास से जल निकासी की व्यवस्था नियमित रूप से करने की मांग की है. बुद्धिजीवियों की मानें तो लोग सड़क किनारे अपनी जमीन को ऊंचे करते जा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन को सड़क के बगल में नाला निर्माण कराकर जल जमाव की समस्या का समाधान निकाला जा सकता है. एटीएम अवधशरण यादव ने बताया कि 12.6 मिमि वर्षा हुई है. किसान सलाहकार सुभाषचंद्र झा उर्फ विदुर झा ने बताया कि बारिश से आम, लीची के टिकोले के गिरने, निचली भूमि के मूंग, लत्तीदार सब्जी के फसल को नुकसान होने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि अक्टूबर प्लांट मक्का को नुकसान नहीं हुआ है. फरवरी प्लांट मक्के के नुकसान होने का अनुमान जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है