Samastipur News:कांग्रेस पार्टी की ओर से माई-बहन मान योजना की शुरुआत

प्रखंड की दशहरा पंचायत में कांग्रेस पार्टी की ओर से शुक्रवार को माई-बहिन योजना के पंजीकरण की शुरुआत की गई.

By Ankur kumar | June 6, 2025 6:15 PM

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड की दशहरा पंचायत में कांग्रेस पार्टी की ओर से शुक्रवार को माई-बहिन योजना के पंजीकरण की शुरुआत की गई. इस दौरान महिलाओं को मिस्ड कॉल के जरिए योजना से जोड़ा गया. कार्यक्रम का आयोजन बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विचार विभाग के उपाध्यक्ष प्रवीण भगत की ओर से किया गया. इस अवसर पर प्रवीण भगत ने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में भाई बहन योजना का लाभ लगातार महिलाएं ले रही हैं. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जब महागठबंधन की सरकार बनेगी तो महिलाएं इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेगी. राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के मीडिया समन्वयक और बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव आयुष भगत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा महिलाओं की आवाज बुलंद की है. महिलाओं के सशक्तिकरण से ही विकास का वास्तविक स्वरूप निर्धारित होता है. यह कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में चलाया जायेगा. मौके पर उप मुखिया धीरज कुमार यादव, अमन कुमार, अनिल कुमार, अवधेश कुमार, सोनी चौधरी, सुंदर देवी, प्रीति कुमारी, संगीता कुमारी, फूल कुमारी, आशा कुमारी और बिंदु कुमारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है