Samastipur News:पूसा में छात्राओं लदा मैजिक पलटा, सात जख्मी
वैनी थाना क्षेत्र के गंगापुर में बुधवार को अवस्थित निजी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं से लदा मैजिक गाड़ी केशवा चौक के समीप पलट गया.
Samastipur News: पूसा : वैनी थाना क्षेत्र के गंगापुर में बुधवार को अवस्थित निजी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं से लदा मैजिक गाड़ी केशवा चौक के समीप पलट गया. इसमें सात छात्रा जख्मी हो गयी. घटना में घायल छात्रा को वैनी बाजार स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. इसमें पातेपुर की आरुही सिन्हा, ठहरा गोपालपुर की अंशिका प्रिया, अंशु कुमारी, मो. आजाद, आयुषी, रिद्धि कुमार एवं आर्या कुमारी शामिल थी. सभी घायल छात्रा 8 से 10 वर्षीय बताये गये हैं. जहां से आंशिक रूप से घायल छात्रा को प्राथमिक उपचार कर परिजन के हवाले कर घर भेज दिया गया. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि स्कूली बच्चे से लदा मैजिक तेज स्पीड रहने के कारण मोर पर पलट गई. हालांकि स्कूली बच्चे से लदा मैजिक वाहन पलटना शिक्षा जगत के आलाधिकारियों सहित जिला सड़क परिवहन के अधिकारी के लिए भी कई अहम सवाल खड़ा जरूर कर दिया है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने बताया कि प्रथमदृष्टया घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. आवेदन मिलने पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
