Samastipur News:रैली निकाल डेंगू से बचाव को लेकर किया जागरूक

सदर अस्पताल में डेंगू जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | July 12, 2025 7:21 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : सदर अस्पताल में डेंगू जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर एएनएम स्कूल की छात्राओं ने रैली निकाल लोगों को डेंगू बचाव के प्रति जागरूक किया. इसके लिये सामुदायिक सहभागिता की अपील की गयी. विदित हो जुलाई को ‘एंटी डेंगू माह’ के रूप में मनाया जा रहा है. एएनएम छात्राओं ने लोगों को डेंगू से बचाव और सतर्कता के उपायों की भी जानकारी दी. इस दौरान मच्छरों के प्रजनन को रोकने, व्यक्तिगत सुरक्षा, सामुदायिक सहभागिता,तथा स्वच्छ पानी को ढककर रखने जैसे महत्वपूर्ण संदेशों पर बल दिया गया. अस्पताल के ओपीडी तथा बाल रोग गहन चिकित्सा इकाई में भी डेंगू जागरूकता के अंतर्गत विविध गतिविधियां आयोजित की गईं. इस अवसर पर पिरामल स्वास्थ्य टीम ने सामुदायिक संवाद के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाने का काम किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अस्पताल के उपाधीक्षक और अस्पताल प्रबंधक की भी सक्रिय भागीदारी रही. कार्यक्रम के समापन पर डेंगू से संबंधित जानकारी देने वाला पंपलेट, सूचनात्मक पोस्टर तथा अन्य जागरूकता सामग्री का वितरण किया गया, ताकि नागरिक इस बीमारी से बचाव के प्रति अधिक सतर्क हो सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है