Railway news from Samastipur:हसनपुर रेलखंड : जनसाधारण के भरोसे लंबी दूरी की ट्रेन

समस्तीपुर- हसनपुर रेलखंड में लंबी दूरी की ट्रेनों के नाम पर सिर्फ जनसाधारण एक्सप्रेस ही है. जहां उदयपुर न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस खगड़िया से खुलने के बाद सीधे समस्तीपुर रुकती है.

By PREM KUMAR | April 8, 2025 10:17 PM

Railway news from Samastipur:समस्तीपुर : समस्तीपुर- हसनपुर रेलखंड में लंबी दूरी की ट्रेनों के नाम पर सिर्फ जनसाधारण एक्सप्रेस ही है. जहां उदयपुर न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस खगड़िया से खुलने के बाद सीधे समस्तीपुर रुकती है. हसनपुर रोड और रुसेरा घाट स्टेशन पर जनसाधारण ट्रेन के भरोसे ही लंबी दूरी की सफर तय करने के लिए यात्री विवश हैं. इस रूट में अधिकतर सवारी ट्रेनें चलती हैं. रोजाना करीब आधा दर्जन से अधिक सवारी ट्रेन शामिल हैं. हालांकि यह रूट में यात्रियों की पर्याप्त संख्या होने के बाद भी लंबी दूरी की ट्रेन के लिए तरस रहा है. इस रेलखंड में यह हाल है कि पटना जाने के लिए भी सीधी ट्रेन सेवा नहीं है. ऐसे में कई बार बैठकों में पटना, दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा की डिमांड की गई है. लेकिन आज तक यह सुविधा रेलखंड को नहीं मिल पायी है. जहां हसनपुर शुगर मिल जैसे महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र होने के बाद भी सवारी ट्रेनों के भरोसे ही यात्री इस रेलखंड पर सफर कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है