Samastipur News:रोसड़ा के साहित्यकार को साहित्य वाचस्पति सम्मान

साहित्य के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए साहित्य वाचस्पति भगवतीप्रसाद देवपुरा स्मृति सम्मान तथा मानद उपाधि ‘साहित्य सुधाकर’ से सम्मानित किया गया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | January 8, 2026 7:07 PM

Samastipur News:रोसड़ा : रोसड़ा के प्रख्यात लेखक, समीक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्लचन्द्र ठाकुर को साहित्य के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए साहित्य वाचस्पति भगवतीप्रसाद देवपुरा स्मृति सम्मान तथा मानद उपाधि ‘साहित्य सुधाकर’ से सम्मानित किया गया. यह सम्मान देश की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था साहित्य मण्डल, नाथद्वारा (राजस्थान) के तत्त्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय भगवती प्रसाद देवपुरा स्मृति एवं राष्ट्रीय बाल साहित्य समारोह के दौरान प्रदान किया गया. सम्मान समारोह में श्री ठाकुर को शाल, माला, उत्तरीय, श्रीफल, मेवाड़ी पगड़ी, श्रीनाथ की छवि, सम्मान पत्र एवं 2100 का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया. देशभर से पधारे कई दर्जन प्रतिष्ठित साहित्यकारों और बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में यह सम्मान प्रदान किया गया. जिससे समारोह की गरिमा और भी बढ़ गई. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अमर सिंह वधान, डॉ. राहुल, डॉ. जयप्रकाश, सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार डॉ. सुरेन्द्र सार्थक, महेश बोहरे, गीता गीत, अजय अनुरागी, ओमप्रकाश कादयान, इंदिरा त्रिवेदी, प्रभात कुमार सिंघल, डॉ. मनीषा, वर्षा सिंह, योगिता जोशी सहित बड़ी संख्या में देश के विभिन्न राज्यों से आए साहित्यकार, लेखक और साहित्य प्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है