Samastipur News:मतदाता सूची से विलोपित नामों की सूची जारी

प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार को मतदाता सूची में विलोपित नाम की सूची का प्रकाशन बीडीओ विवेक रंजन ने किया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 19, 2025 6:52 PM

Samastipur News:सिंघिया : प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार को मतदाता सूची में विलोपित नाम की सूची का प्रकाशन बीडीओ विवेक रंजन ने किया. सिंघिया प्रखंड मुख्यालय, नप कार्यालय, पंचायत कार्यालय व संबंधित बूथ पर राजनीतिक पार्टियों के बीएलए, जनप्रतिनिधियों, मतदाताओं के बीच सूचना पट्ट पर प्रदर्शित किया गया. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी विवेक रंजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 14 अगस्त के पारित निर्देशानुसार ऐसे मतदाता जिनका नाम 2025 की सूची में शामिल हैं वहीं 1 अगस्त 2025 के प्रकाशित मतदाता सूची में शामिल नहीं है. वैसे सभी मतदाताओं की सूची प्रखंड मुख्यालय, नगर पंचायत कार्यालय, पंचायत कार्यालय पर (मृत/अस्थायी रूप से दोहरी प्रविष्टि) सूचना पट्ट पर प्रदर्शित किया गया. बीएलओ के द्वारा स्थानीय राजनीतिक पार्टी के बीएलए, जनप्रतिनिधि एवं मतदाताओं के बीच इसकी जानकारी साझा किया गया. और आपत्ति लेने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है