पुलिस पर हमला कर शराब तस्कर को छुड़ाया, तीन चोटिल

अज्ञात उपद्रवियों ने लाठी-डंडे व ईंट पत्थर से हमला कर पुलिस के गिरफ्त में आए शराब तस्कर राधे पासवान को छुड़ा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 27, 2025 10:55 PM

सिंघिया : थाना क्षेत्र के करही गांव में रविवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर परिजन समेत अज्ञात उपद्रवियों ने लाठी-डंडे व ईंट पत्थर से हमला कर पुलिस के गिरफ्त में आए शराब तस्कर राधे पासवान को छुड़ा लिया. इस हमले में तीन पुलिस पदाधिकारी चोटिल हो गये. इसमें एएसआई परशुराम सिंह, दीपक कुमार व रजनीश कुमार का उपचार स्थानीय पीएचसी में कराया गया. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक हमलावर करही गांव के झटहु पासवान के पुत्र गोविन्द पासवान को गिरफ्तार किया. इस मामले को लेकर पुलिस ने शराब तस्कर के राधे पासवान समेत झटहु पासवान, परिजन लालटुन पासवान, अरुण पासवान, राज कुमार पासवान, गोविन्द पासवान समेत और आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों पर मामला दर्ज किया है. थानाध्यक्ष राज किशोर राम ने बताया की एस ड्राइव को लेकर पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में जवान करही गांव में छापामारी कर शराब कारोबारी राधे पासवान को गिरफ्तार करने गई थी. तस्कर को गिरफ्तार करते ही अचानक परिजन समेत अज्ञात उपद्रवी पुलिस पर लाठी डंडा से हमला कर ईंट-पत्थर बरसने शुरू कर दिया. अचानक हुए इस हमले में तीन पुलिस कर्मी जख्मी हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है