Samastipur : फाइनल मैच जीत कर लीजेंड 11 ने खिताब पर जमाया कब्जा
एसपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के सीजन चार का फाइनल मैच लिजेंड 11 बनाम पावर हिटर के बीच खेला गया.
उजियारपुर . प्रखंड की भगवानपुर कमला पंचायत के सैदपुर जाहिद में एसपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के सीजन चार का फाइनल मैच लिजेंड 11 बनाम पावर हिटर के बीच खेला गया. टाॅस जीतकर पावर हिटर ने बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 141 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे लीजेंड 11 ने 12.3 ओवर में 7 विकेट खोकर विजेता का खिताब पा लिया. मुख्य अतिथि भाजपा नेता कमलकांत राय ने विजेता टीम को 15 हजार रुपये का चेक एवं ट्राफी देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. विशिष्ट अतिथि चंदन कुमार मिश्रा ने उपविजेता टीम को 10 हजार रुपये का चेक एवं ट्राफी देकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता श्री राय ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी. आयोजन समिति के सदस्य मो. अनसारुल हक, मो. ईलियास, मो. शहजाद उर्फ पिन्टू, मो. चांद एवं दोनों इंपायर मो. अरशद अली एवं मो. नाजिर अनवर को सफल आयोजन करवाने के लिए विशिष्ट अतिथि चंदन कुमार मिश्रा ने शुभकामनाएं देते हुए अगले साल के आयोजन के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
