Samastipur News:कालीपट्टी लगा काम कर रहे भूमि सर्वेक्षण कर्मी

भूमि सर्वेक्षण कर्मियों के द्वारा सांकेतिक हड़ताल शुरू कर दी गई है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 13, 2025 7:10 PM

Samastipur News:मोरवा : भूमि सर्वेक्षण कर्मियों के द्वारा सांकेतिक हड़ताल शुरू कर दी गई है. संविदा पर काम करने वाले भूमि सर्वेक्षण कर्मियों ने बताया कि सरकार द्वारा समतुल्य पदों के अनुसार वेतन मान प्रदान करने तथा साठ साल तक सेवा स्थायी करने की मांग करते हुए सांकेतिक हड़ताल शुरू की गई है. विशेष सर्वेक्षण कानून गो, विशेष सर्वेक्षण बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कर्मियों एवं सर्वेक्षण अमीन सहित सभी कर्मियों ने साठ वर्ष तक सेवा अवधि पूरी करने, सरकार द्वारा ईपीएफओ में अंशदान देने एवं ई एसआईसी कार्ड उपलब्ध कराने सहित 7 जून 2022 एवं 2023 में हुई सहमति के अनुसार आदेश निर्गत करने की मांग को लेकर सांकेतिक हड़ताल शुरू की गई है. काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक हड़ताल शुरू किया गया है. मांग पूरी नहीं करने पर 16 अगस्त से कर्मी हड़ताल पर जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है