Samastipur : नगर राजद ने सद्भावना दिवस के रूप में मनाया लालू यादव का जन्मदिन
लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन बुधवार को नगर कार्यालय सभागार में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया.
रोसड़ा . नगर राजद की ओर से पार्टी के संस्थापक सह पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन बुधवार को नगर कार्यालय सभागार में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया. नगर अध्यक्ष सौरभ सुमन की अध्यक्षता में वक्ताओं ने लालू यादव को गरीबों का मसीहा बताते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की. साथ ही उनके सादगी, संघर्ष एवं जनता के प्रति समर्पण की चर्चा करते हुए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्प लिया. सौरभ सुमन के नेतृत्व में महादलित बस्ती के गरीब बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का भी वितरण किया गया. मौके पर युवा नगर अध्यक्ष विशाल सर्राफ, राजकिशोर नायक, बजरंगी सोनी, मुखिया लालटून पासवान, पैक्स अध्यक्ष पवन यादव, जाकिर हुसैन, सिकंदर आलम, राहुल मेहता, असद अली, विकास कुमार सन्नी, आत्माराम यादव, अर्जुन महतो, अशोक पासवान, रुपेश यादव, मो. जफिरुल हसन, एहसान आलम, तबरेज आलम, असदक जमाल, राजाराम यादव, पप्पू शर्मा, चंदन कुमार, बादल कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
