Samastipur News:स्वच्छता को लेकर केविके के वैज्ञानिकों ने लिया संकल्प

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली में प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन के संचालन को लेकर वैज्ञानिक एवं कर्मियों ने शपथ लिया.

By Ankur kumar | December 19, 2025 6:15 PM

Samastipur News:पूसा : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली में प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन के संचालन को लेकर वैज्ञानिक एवं कर्मियों ने शपथ लिया. इस कड़ी में वरिष्ठ वैज्ञानिक सह केवीके प्रमुख डा आरके तिवारी ने बताया कि संस्थान के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान लोगों से कचरा रखने के लिए निर्धारित डस्टबिन का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर संस्थान के सभी वैज्ञानिक एवं कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है