ट्रक की ठोकर से कांवरिया जख्मी

जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर सरदारगंज चौक के पास शनिवार को बाइक और ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक कांवरिया गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

By Ankur kumar | July 26, 2025 7:29 PM

फोटाे संख्या : 25 अस्पताल में भर्ती जख्मी प्रतिनिधि, समस्तीपुर : जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर सरदारगंज चौक के पास शनिवार को बाइक और ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक कांवरिया गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी कांवरिया को आसपास के लोगों के सहयोग से दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जख्मी की पहचान दरभंगा जिले के पनिहारा गांव निवासी किशन कुमार के रूप में की गई है. सदर अस्पताल में उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है