गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा कल्याणपुर का लदौड़ा

थाना क्षेत्र का लदौरा गांव शुक्रवार की रात गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. पास से गुजर रही गश्ती टीम को देखकर अपराधी मौके से फरार हो गये. इस क्रम में पुलिस ने एक युवक को देसी कट्टा व 11 कारतूस के साथ पकड़ लिया है.

By Shaurya Punj | March 7, 2020 11:18 PM

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र का लदौरा गांव शुक्रवार की रात गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. पास से गुजर रही गश्ती टीम को देखकर अपराधी मौके से फरार हो गये. इस क्रम में पुलिस ने एक युवक को देसी कट्टा व 11 कारतूस के साथ पकड़ लिया है. घटना का कारण शागिर्दों के बीच आपसी लेन-देन का मामला बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष बृज किशोर सिंह का बताना है कि छानबीन के दौरान घटना स्थल से खोखा बरामद नहीं हुआ है. लोगों की माने, तो हत्या के प्रयास के मामले में आरोपित गांव का ही युवक फिलवक्त जेल में बंद है.

उसके घर पर आधे दर्जन की संख्या में आये अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात फायरिंग कर उसकी मां व परिजनों से अपने रुपये तत्काल देने का दबाव बनाया. अपराधी लोगों को डराने का प्रयास करने लगे. इसको लेकर अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की. लोगों की माने तो सभी उसको पहले से जानने वाले हैं. लेकिन खुले तौर पर न तो युवक के परिजन और न ही ग्रामीण कुछ भी बताने को तैयार हैं. पुलिस पूरे मामले में तहकीकात की बात कहते हुए आधिकारिक तौर पर कुछ भी बताने से गुरेज कर रही है. यहां तक युवक की गिरफ्तारी तक की पुष्टि नहीं की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version