Samastipur News:प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

प्रखंड के चकसिकंदर पंचायत में माता काली की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई

By KRISHAN MOHAN PATHAK | July 2, 2025 6:26 PM

Samastipur News: मोरवा : प्रखंड के चकसिकंदर पंचायत में माता काली की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. इसका शुभारंभ राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद एवं पूर्व मुखिया देवलाल राय ने संयुक्त रूप से किया. कलश शोभा यात्रा में क्षेत्र के नून नदी से 501 कुंवारी कन्याओं का जत्था जल भरकर हाथी, घोड़ा, बैंडबाजा से सुसज्जित होकर नगर भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंचा. पंडित के मंत्रोच्चार के बीच मुख्य यजमान सुभाष यादव, कुमारी चांदनी, कमलेश राय, वीर कुमार यादव, संतोष राय आदि सनातनियों ने माता की प्राण-प्रतिष्ठा की. मौके पर जयजय सहनी, हरेंद्र राय, डॉ दिलीप कुमार चौधरी, मो. बशीर, नागो राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है