Samastipur News:प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

प्रखंड क्षेत्र के निकसपुर स्थित वीरभूमि कैम्पस में नवनिर्मित राधे-कृष्ण मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 14, 2025 6:32 PM

Samastipur News:मोरवा : प्रखंड क्षेत्र के निकसपुर स्थित वीरभूमि कैम्पस में नवनिर्मित राधे-कृष्ण मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई. यज्ञ स्थल से करीब 551 कन्याएं गोरियारी पोखर पहुंची. आयोजक मुखिया संजू सक्सेना और अरुण सक्सेना ने बताया कि तीन दिवसीय इस आयोजन में कई कार्यक्रम होंगे. प्राण-प्रतिष्ठा के बाद शनिवार को अष्टयाम होगा. ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिला है. मौके पर पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद, लोजपा नेता अभय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, संजय सहनी, पिन्टू गिरी, सहदेव राय, मोतीलाल राय, उप मुखिया पुष्पा रानी, विक्कू चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है