Samastipur News:ताला तोड़ कर नगद सहित लाखों के जेवरात की चोरी

थाना क्षेत्र के डीह पगड़ा में गुरुवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर एक लाख नगद सहित लाखों के गहने की चोरी कर फरार हो गये.

By Ankur kumar | June 13, 2025 6:47 PM

Samastipur News:दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के डीह पगड़ा में गुरुवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर एक लाख नगद सहित लाखों के गहने की चोरी कर फरार हो गये. इसकी शिकायत पगड़ा वार्ड 9 निवासी स्व. सुरेश प्रसाद सिंह की पत्नी शैल कुमारी देवी ने थाने में आवेदन देते हुए की है. उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी की वजह से सभी खाना खा कर रूम का ताला बंद कर के बाहर आंगन में सोने चले गयी. सुबह उठे और ताला खोलकर गेट खोला तो गेट अंदर से बंद होने के कारण नहीं खुला. पड़ोसी की मदद से छत के रास्ते अंदर गये तो रूम में सामान बिखरा हुआ था. जिसके बाद डायल 112 को चोरी की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस के आने पर सभी रूम में गये तो घर में रखी अटैची, बक्सा, आलमारी का ताला टूटा हुआ था. सामान बिखरा था. वहीं आलमारी में रखे पुत्री रीना कुमारी के एक लाख नगद गायब थे. आलमारी में रखे सोने के चेन, मंगल सूत्र, अंगूठी, बाली लगभग दस भर व पच्चीस भर चांदी के जेवरात गायब थे. आवेदन मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है