Samastipur News:जीविका दीदियों ने साझा की सफलता की कहानियां

जीविका से जुड़कर दीदियां आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर रही है. जीविका महिला सशक्तिकरण की आधारशिला बन चुकी है.

By PREM KUMAR | May 14, 2025 10:39 PM

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : जीविका से जुड़कर दीदियां आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर रही है. जीविका महिला सशक्तिकरण की आधारशिला बन चुकी है. जीविका से जुड़ी दीदियां कृषि, वानिकी, मुर्गीपालन, डेयरी फार्म, मधुमक्खी पालन आदि की बदौलत विकास की नई गाथा लिख रही. यह बातें डीपीएम विक्रांत शंकर सिंह ने बुधवार को सिवैसिंहपुर व राजाजान पंचायतों में आयोजित महिला संवाद के दौरान कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता लाली देवी ने की. संचालन संध्या कुमारी ने किया. जिला स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधक नीरज कुमार सिंह ने कहा कि महिला संवाद का मुख्य उद्देश्य जीविका दीदियों को जागरूक करना और सशक्त बनाना ताकि वे अपने परिवार और समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें. कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने अपनी सफलता की कहानियां भी साझा की. जिनसे अन्य दीदियों को प्रेरणा मिली. इस क्रम सरकार प्रायोजित लाभकारी योजनाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. इसके साथ-साथ दीदियों ने महिला संवाद में अपनी आकांक्षाएं भी बताई. जिसमें ग्राम संगठन भवन, बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर ध्यान दिया गया. इस मौके पर बीपीएम विजय कुमार मधुकर, रणधीर कुमार, मणि रत्नम, नोडल सुजीत कुमार, सुनीता देवी, लेखपाल अजय कुमार, श्वेता कुमारी, निरमा शर्मा, सुशील कुमार, समीर कुमार, जयशंकर प्रसाद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है