Samastipur News:जीविका दीदियों ने की आतंकियों का फन कुचलने की मांग

प्रखंड के भदैया पंचायत सरकार भवन के परिसर में सोमवार की शाम महिला संवाद कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता अवधेश कुमार राय ने की.

By PREM KUMAR | April 28, 2025 11:38 PM

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के भदैया पंचायत सरकार भवन के परिसर में सोमवार की शाम महिला संवाद कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता अवधेश कुमार राय ने की. संचालन लेखापाल अजय कुमार ने किया. कार्यक्रम से पहले पहलगाम हमले में मारे गये पर्यटकों की याद में शोकसभा की गई. दीदियों ने भारत सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की. साथ ही आतंक के पालनहारों को नेस्तनाबूद करने एवं आतंकियों को फन कुचलने में अब तनिक भी देरी नहीं करने की बात कही. वहीं देश के सामने आई इस चुनौती का सामना करने के लिए सभी को संकल्पित होने की जरूरत है. भारत सरकार द्वारा अबतक लिए गए पाकिस्तान के खिलाफ निर्णय का स्वागत किया गया. सभा के अंत में मृतक पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए परम पिता से प्रार्थना की गई. मौके पर राधा देवी, जानकी देवी, पिंकी देवी, कृष्णा देवी, प्रतिभा देवी, अनीता देवी, माला कुमारी, सुषमा देवी, रामपरी देवी, सुधा कुमारी, संगीता देवी, रेखा देवी, माला कुमारी, निरमा शर्मा, जानकी देवी मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है