Samastipur News:सिलाई प्रशिक्षण लेकर जीविका दीदियां बनेंगी आत्मनिर्भर: बीपीएम

ग्रामीण महिलाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना सरकार का मूल उद्देश्य है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 17, 2025 7:06 PM

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : ग्रामीण महिलाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना सरकार का मूल उद्देश्य है.सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से महिलाओं के जीवन में बदलाव आने की उम्मीद है. यह बातें रविवार को मदुदाबाद स्थित नारी शक्ति जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के कार्यालय में जीविका दीदियों के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के शुभारंभ के दौरान विजय कुमार मधुकर ने कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनीता देवी ने की.लेखापाल अजय कुमार ने कहा कि सिलाई केंद्र के माध्यम से महिलाएं प्रशिक्षण के उपरांत उत्पाद निर्माण में सौभागी होंगे साथी यह पल महिला सशक्तिकरण ग्रामीण स्वरोजगार और सामूहिक उद्यमिता के दिशा में एक मजबूत कदम है. सामुदायिक समन्वयक सुशील कुमार ने कहा कि इस योजना से महिलाओं को परिधान निर्माण स्कूल यूनिफार्म और अन्य परिधानों की सिलाई का प्रशिक्षण लेंगी. साथ ही आने वाले समय में इन सिलाई केंद्रों को स्थानीय बाजार से जोड़ा जाएगा और उत्पाद को बाजार में उतारा जाएगा. इससे दीदियों द्वारा तैयार वस्त्रों का उचित मूल्य मिल सकेगा.इस सिलाई केंद्र में पांच पंचायतों की दक्ष 25 जीविका दीदियों का चयनित कर गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है.इस दौरान जीविका दीदियों में उत्साह देखा जा रहा था.इस मौके पर श्वेता कुमारी, निरमा शर्मा,निर्मला कुमारी, सुमन कुमारी, विभा देवी, बबीता कुमारी,रीना कुमारी, समीर कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है