Samastipur : आठ घंटे देरी से चल रही जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल

मंगलवार को 04095 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस करीब 8 घंटे देरी से चल रही थी.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | June 17, 2025 5:27 PM

समस्तीपुर . स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की स्थिति सुधर नहीं रही है. देरी से आने के कारण ओरिजिनेटिंग स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन भी घंटो देरी से चल रही है. मंगलवार को 04095 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस करीब 8 घंटे देरी से चल रही थी. जयनगर से ही यह ट्रेन काफी विलंब से खुली. सुबह 7:30 बजे आने वाली ट्रेन दिन में 3:40 तक नहीं आई थी. ऐसे में अन्य स्पेशल ट्रेनों का भी हाल ऐसा ही था. भीषण गर्मी और उमस के बीच ट्रेनों की लेट लतीफी यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है