ताजपुर में जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
एक शिक्षण संस्थान के परिसर में अनुसूचित जाति आदिवासी विकास मंच के द्वारा भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
ताजपुर : एक शिक्षण संस्थान के परिसर में अनुसूचित जाति आदिवासी विकास मंच के द्वारा भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता विकास मंच के अध्यक्ष प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बिन्देश्वर राम ने की. संचालन मंच के महासचिव पूर्व मुखिया हरेंद्र पासवान ने किया. स्वागताध्यक्ष प्रो. अशर्फी ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत सम्मान किया. समारोह की शुरुआत जननायक के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ. बिन्देश्वर राम ने बताया कि यह सम्मान जननायक कर्पूरी ठाकुर के आरंभिक राजनीतिक जीवन में योगदान देने वाले महामानव को दिया जा रहा है. साथ ही भूले बिसरे सहकर्मियों को भी चिन्हित किया गया है. जिनके आवास पर जाकर सम्मानित किया जाएगा. समारोह में जननायक के निकटतम सहयोगी रहे ताजपुर कॉलेज के सेवानिवृत प्रधानाचार्य डॉ. रामलाल महतो, भूपेंद्र यादव, गणेश मूर्तिकार के अलावे जननायक के विचारों को आगे बढ़ाने वाले बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों को चादर, माला एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया. समारोह में कई प्रस्ताव पारित किये गए. जिसमें जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान दिए जाने पर पीएम को धन्यवाद दिया गया. बिहार के आरक्षण का कर्पूरी फार्मूला देश भर में लागू करने की मांग की गई, जिससे शोषित, पीड़ित समुदाय के बीच विकास की किरण पहुंच सके. प्रस्ताव में इस क्षेत्र से जननायक के पुत्र डॉ. बीरेंद्र ठाकुर की पुत्री डॉ. प्रगति से आगे आने का अनुरोध किया गया. मौके पर उप चेयरमैन प्रतिनिधि अनिकेत कुमार अंशु, मुखिया धर्मेंद्र कुमार, धीरेन्द्र कुमार धीरज, ब्रजनंदन राम, विनोद राम, राजीव सूर्यवंशी, हरेकृष्ण सदा, कपिलदेव उपाध्याय, प्रेमलाल पासवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
