Cobra bite in Samastipur:दो हजार सांपों को बचानेवाले जय को कोबरा ने काटा, मौत

गत पांच सालों में करीब 2000 सांपों का रेस्क्यू करने वाला जय कुमार सहनी खुद सर्पदंश का शिकार हो गया. गुरुवार की संध्या उसकी मौत हो गई.

By PREM KUMAR | May 2, 2025 11:53 PM

Cobra bite in Samastipur:मोरवा : गत पांच सालों में करीब 2000 सांपों का रेस्क्यू करने वाला जय कुमार सहनी खुद सर्पदंश का शिकार हो गया. गुरुवार की संध्या उसकी मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जाता है कि हरपुर भिंडी पंचायत का रहने वाला जय गत कई सालों से सांप को अपना दोस्त समझता था. पूरे जिले में सर्प मित्र के नाम से उसे जाना जाता था. कहीं से भी बुलावा आता वह निर्भीक होकर पहुंचता. विषैले सांपों को चुटकी बजाकर अपने वश में करता फिर उसे सुरक्षित ले जाकर जंगल में छोड़ देता. वह आत्मविश्वास से इतना लेवरेज था कि सांप को ही अपना मित्र बना बैठा. कई बार सांप के साथ करतब करता नजर आया. पहले वह रॉड के सहारे सांप को पकड़ता था.

सांपों का रेस्क्यू करने वाला खुद हो गया सर्पदंश का शिकार

आत्मविश्वास इतना बढ़ गया कि वह बिना छड़ी के ही हाथ से सांप पकड़ना शुरू कर दिया. इसी गलतफहमी के कारण उसकी जान चली गई. घटना के बारे में बताया जाता है कि गुनाई बसही पंचायत में गुरुवार की दोपहर वह सांप को रेस्क्यू करने गया था. लोगों की सूचना पर विशाल कोबरा सांप को वह रेस्क्यू करने लगा. इसी क्रम में कोबरा ने उसे डस लिया. सांप के डसते ही उसे मूर्च्छा आने लगी. तत्काल लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचते उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई. लोगों का कहना था कि कितने ही विषैली सांपों को उसने जीवनदान दिया था लेकिन वही सांप उसके काल बन गया.

लग्जरी कार के साथ शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के भट्टी चौक के समीप उत्पाद पुलिस ने छापेमारी कर तीन सौ पचास लीटर शराब बरामद की. उत्पाद निरीक्षक पल्लवी सिंह, पुलिस निरीक्षक नीलकमल कुमार, एएसआई डब्लू कुमार के नेतृत्व में भट्टी चौक के समीप पहुंचने पर विदेशी शराब लोड लग्जरी कार मालवाहक पिकअप से टोचन कर समस्तीपुर की ओर जा रहा था. उसे रोक कर तलाशी लेने पर शराब बरामद की गयी. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. साथ ही कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के भगवानपुर वार्ड 2 रणधीर राय के पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है. उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र चौधरी ने बताया कि चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है