Samastipur News:एसडीओ ने छतौना पंचायत के अभिलेख सहित जांच अधिकारियों को किया तलब
एसडीओ ने सदर अनुमंडल दंडाधिकारी पंकज कुमार झा, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी, सदर तथा पथ निर्माण विभाग के प्रितेश कुमार को पत्र भेजा है.
Samastipur News:समस्तीपुर : सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने समस्तीपुर सदर प्रखंड के छतौना पंचायत के मुखिया फंड के वर्तमान सभी योजनाओं के भुगतान राशि पर रोक लगाते हुये पूर्व की सभी योजनाओं का बिंदुवार उच्चस्तरीय जांच कर दोषी सभी व्यक्तियों पर समुचित कानूनी कार्रवाई करने के मामले में जांच अधिकारियों को तलब किया है. एसडीओ ने सदर अनुमंडल दंडाधिकारी पंकज कुमार झा, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी, सदर तथा पथ निर्माण विभाग के प्रितेश कुमार को पत्र भेजा है. कहा गया है कि छतौना पंचायत के भूसारी निवासी नवीन कुमार पांडेय से प्राप्त आवेदन के आलोक में वर्णित तथ्यों की संयुक्त बिंदुवार जांच कर प्रतिवेदन की मांग कई बार की गयी है. तिथि निर्धारित कर उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में संबंधित मुखिया, पंचायत सचिव तथा पूर्ण अभिलेख के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था.लेकिन अबतक जांच प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया गया है, न ही निर्धारित तिथि को कोई उपस्थित हुये. इस मामले में सदर एसडीओ ने अंतिम बार निर्देश जारी करते हुये 5 जून 2025 को जांच प्रतिवेदन के साथ-साथ संबंधित मुखिया, पंचायत सचिव तथा पूर्ण अभिलेख के साथ अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में तलब किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
