Samastipur News:शिक्षा में कला के समावेश से बच्चों का होता बौद्धिक ज्ञानवर्धन : मुकेश
जिले के इकलौता पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के मनोरंजन कक्ष में दो दिवसीय संकुल स्तरीय कला उत्सव शुरू हुआ.
Samastipur News:पूसा : जिले के इकलौता पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के मनोरंजन कक्ष में दो दिवसीय संकुल स्तरीय कला उत्सव शुरू हुआ. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. टीएन शर्मा ने की. साथ ही उन्होंने आगत अतिथियों को मिथिला परम्परा के अनुसार बुके, शॉल मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस आयोजन में संकुल के 21 विद्यालयों से कुल 156 विद्यार्थियों में 64 छात्र और 92 छात्रायें पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली ,समस्तीपुर में आयोजित कला उत्सव में भाग लेने आए हैं. पहले दिन उद्धाटन सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुकेश कुमार, प्राचार्य डॉ. टीएन शर्मा, उपाचार्य आरएस झा एवं अन्य कला विशेषज्ञों के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्जलन द्वारा किया गया. मुख्य अतिथि मुकेश कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये उत्साह वर्धन किया. साथ ही कहा कि शिक्षा में कला के समावेश से छात्र छात्राओं में बौद्धिक ज्ञानवर्धन होता है. कार्यक्रम में बीडीओ रवीश कुमार रवि एवं विद्यालय के पूर्व छात्र राजीव नयन, ब्लॉक कॉपरेटिव ऑफिसर पूसा उपस्थिति रहे. कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में अवनद्ध वाद्य, कथा वाचन एवं प्रदर्शन कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विद्यार्थियों के प्रदर्शन ने निर्णायक मंडली के सभी सदस्यों, दर्शकों एवं श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया. संवाद शैली में रामकथा, चाणक्य चंद्रगुप्त कथा एवं विकसित भारत 2047 पर अधारित संवाद कथा ने खूब तालियां बटोरी. मंच संचालन शिक्षिका अर्चना कुमारी एवं 12वीं के छात्र पुष्पक कुमार ने किया. कार्यक्रम में विद्यालय के डॉ. मणीन्द्र कुमार, अखिलेश कुमार, किरण सिंह, वीएन झा, रजनीश कुमार, पूनम, भोगेन्द्र चौधरी, श्वेता कुमारी, नीलम, आनंद भगत एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
