Samastipur News:204 स्कूलों में बनेगा एकीकृत विज्ञान गणित लैब

गणित और विज्ञान में एक ठोस आधार स्थापित करना युवा शिक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 13, 2025 7:03 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : गणित और विज्ञान में एक ठोस आधार स्थापित करना युवा शिक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है. छात्रों को इन विषयों की खोज करने में जो आनंद मिलता है और महारत हासिल करके आत्मविश्वास मिलता है, उसके अलावा यह आवश्यक शैक्षणिक तैयारी वित्तीय साक्षरता, आलोचनात्मक सोच और स्वस्थ निर्णय लेने के द्वार खोलती है. इसी उद्देश्य से जिले के 204 विद्यालयों में इंटीग्रेटेड साइंस एंड मैथ लैब स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. इस कार्य के लिए एजेंसी का चयन भी कर लिया गया है. दरअसल, स्कूलों में एकीकृत विज्ञान और गणित प्रयोगशाला बनेगी, जहां माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं को विज्ञान और गणित विषय को व्यावहारिक तरीके से सीखने की सुविधा होगी. एजेंसी द्वारा चयनित स्कूलों में लैब स्थापित किए जायेंगे. बता दें कि लैब स्थापित होने से विज्ञान विषय और मैच विषय के छात्रों को अत्याधुनिक उपकरणों की सहायता से विषय वस्तु को समझने में मदद मिलेगी. एकीकृत विज्ञान और गणित प्रयोगशाला आईएसएम एक शैक्षिक सुविधा है जो विज्ञान और गणित के विभिन्न विषयों को एक ही स्थान पर एकीकृत करती है. इसका उद्देश्य छात्रों को विज्ञान और गणित के मूलभूत सिद्धांतों और अवधारणाओं को समझने में मदद करना है. उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है. इसके तहत प्रयोगशाला में विज्ञान, गणित और स्टेम विषयों की सभी उपकरणों एक जगह उपलब्ध होती है. जिसके इस्तेमाल से बच्चे कुछ नवाचारी चीजें बना सकते हैं.

50 से अधिक तरह के उपकरण एक जगह ही बच्चों को मिलेंगे

लैब में कई प्रकार के उपकरण लगाए जायेंगे. मैथ लैब के माध्यम से गणितीय जानकारी,प्रवीणता,धनात्मक मनोवृत्ति और गणित के विभिन्न प्रकरण जैसे कि बीजगणित, ज्यामिति, त्रिकोणमिति व कलन आदि में प्रयोग करके विद्यार्थी अधिक गणित सीख सकते हैं. विद्यार्थी माडलों, मापनों और दूसरे क्रियाकलापों से कई गणितीय अवधारणाओं और गुणों को सत्यापित कर सकते हैं. शिक्षकों को भी निश्चित सामग्री माडलों एवं चार्टों की सहायता से गणितीय अवधरणाओं, तथ्यों और गुणों को समझाने में मदद मिलेगी. इन प्रयोगशाला की खासियत यह होगी कि यहां बच्चों को एक ही जगह विज्ञान,गणित और स्टेम विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित विषयों के सभी उपकरण उपलब्ध रहेंगे. अब तक जो लैब होते थे उनमें ऐसी सुविधाएं नहीं होती थीं. इस लैब में 50 से अधिक तरह के उपकरण एक जगह ही बच्चों को मिलेंगे. इनमें विज्ञान के 46, गणित के 29, स्टेम विषय के 8 और अन्य उपकरण उपलब्ध होंगे. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने जिले के चयनित विद्यालय की सूची जारी कर दी है.

प्रखंडवार चयनित विद्यालयों की संख्या

वारिसनगर प्रखंड के बीटी इंटर स्कूल किशनपुर सहित 7, विद्यापतिनगर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय कांचा सहित 10, उजियारपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय हसौली कोठी सहित 13, ताजपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय ताजपुर सहित 7, सिंघिया प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय लगमा सहित 8, शिवाजीनगर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बल्लीपुर सहित 9, सरायरंजन प्रखंड के उच्च विद्यालय रूपौली सहित 15, समस्तीपुर प्रखंड के आरएसबी इंटर स्कूल सहित 11, रोसड़ा प्रखंड के बालिका उच्च विद्यालय रोसड़ा सहित 12,पूसा प्रखंड के प्लस टू किसान उच्च विद्यालय मोरसंड सहित 7,पटोरी प्रखंड के उच्च विद्यालय धमौन सहित 4 विद्यालयों को उक्त योजना के तहत छात्रहित में चिन्हित किया गया है. इसी तरह मोरवा प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय निकसपुर सहित 9, मोहिउद्दीननगर प्रखंड के उच्च विद्यालय मोहिउद्दीननगर सहित 12, मोहनपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनपुर सहित 5, खानपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय हासोपुर सहित 9, कल्याणपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय कल्याणपुर सहित 13, हसनपुर प्रखंड के बीएस उच्च विद्यालय आतापुर नकुनी सहित 10, दलसिंहसराय प्रखंड के बालिका उच्च विद्यालय दलसिंहसराय सहित 13, बिथान प्रखंड के एसएस हाई स्कूल सखवा सहित 8, विभूतिपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय राघोपुर सहित 20 विद्यालय का चयन किया गया है.

“इन प्रयोगशालाओं में छात्र-छात्राओं को विज्ञान और गणित विषयों को प्रयोग के जरिए समझने की सुविधा मिलेगी. एक ही प्रयोगशाला में दोनों विषयों के उपकरण उपलब्ध रहेंगे. इससे बच्चों की व्यावहारिक समझ बढ़ेगी और उनके संशय दूर होंगे. बच्चों को व्यावहारिक अनुभव मिलेगा. वे नवाचार कर सकेंगे.

कामेश्वर प्रसाद गुप्ता,समस्तीपुर “B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है