profilePicture

Samastipur News:पात्र नागरिकों का नाम जोड़ने व त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों में सुधार का दिया निर्देश

अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में 131- कल्याणपुर (अजा) विधान सभा निवार्चन क्षेत्र अन्तर्गत सभी सेक्टर,सुपरवाईजर पदाधिकारी, कल्याणपुर व पूसा के साथ बैठक हुई

By GIRIJA NANDAN SHARMA | June 25, 2025 6:47 PM
Samastipur News:पात्र नागरिकों का नाम जोड़ने व त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों में सुधार का दिया निर्देश

Samastipur News: समस्तीपुर : अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में 131- कल्याणपुर (अजा) विधान सभा निवार्चन क्षेत्र अन्तर्गत सभी सेक्टर,सुपरवाईजर पदाधिकारी, कल्याणपुर व पूसा के साथ बैठक हुई. बैठक में उपस्थित अवर निर्वाचन पदाधिकारी कुमुद रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी कल्याणपुर और पूसा उपस्थित थे. एसडीओ ने कहा कि निवार्चन आयोग के निदेशानुसार मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रारंम्भ हो चुका है. सभी पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में सम्मलित करना एवं पुराने या त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों को सुधारना है. अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि नये मतदाताओं का नामाकंन, मृत या स्थानातरित मतदाताओं के नाम हटाना, नाम पता लिंग आदि में संशोधन, मतदाता पहचान पत्र से संबंधित सुधार करना है. साथ ही वाेटर हेल्पलाईन ऐप के बारे में नागरिकों को जागरूक करने को कहा गया. इन सभी बातों के साथ कई विषयों पर चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है