Samastipur News:फाइलेरिया के मरीजों को चिन्हित करने का निर्देश
प्रखंड अंतर्गत गंगापुर पंचायत के पंचायत भवन में रविवार को ग्राम पंचायत प्लानिंग फैसिलिटेशन टीम की बैठक की गई.
Samastipur News: सरायरंजन : प्रखंड अंतर्गत गंगापुर पंचायत के पंचायत भवन में रविवार को ग्राम पंचायत प्लानिंग फैसिलिटेशन टीम की बैठक की गई. अध्यक्षता मुखिया विजय कुमार राय ने की. बैठक में पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर सुबोध कुमार ने बताया कि सभी वार्ड मेंबर अपने-अपने वार्ड में फाइलेरिया के मरीजों को चिन्हित कर एक सूची बनाकर मुखिया को उपलब्ध करायेंगे. इसके पश्चात पंचायत में सभी फाइलेरिया मरीजों को दिव्यंका प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर दिया जायेगा. दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनने के बाद सरकार से मिलने वाली सारी सुविधाएं के वे हकदार हो जायेंगे. साथ ही सभी वार्ड सदस्यों से अनुरोध किया गया कि आगामी 10 फरवरी से होने वाले सर्वजन दावा सेवा में स्वास्थ्य कार्यकर्ता का सहयोग करें. अपने-अपने वार्ड के सभी सदस्य दवा का सेवन करें. बैठक में इसके अलावा कालाजार उन्मूलन पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. बैठक में उपस्थित सभी विभाग के लोगों ने अपने-अपने विभाग में चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी उपस्थित सभी लोगों से साझा की. बैठक में पंचायत सचिव गौतम कुमार, एएनएम अनमोल वर्मा, आशा कार्यकर्ता कंचन माला, ललिता कुमारी, रीना देवी, मीरा देवी, आशा फैसिलिटेटर पूनम देवी, समाजसेवी रतन कुमार कर्ण, आवास सहायक पप्पू कुमार, वार्ड सदस्य अमरजीत सिंह, रामबरन महतो, लखींद्र पासवान आदि लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
