Samastipur : निरीक्षण कर टीकाकर्मियों को दिये निर्देश

प्रखंड के मरांची उजागर वार्ड दो व हसनपुर के वार्ड आठ में चल रहे टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण सीडीपीओ अमर ज्योति ने किया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 4, 2025 5:09 PM

हसनपुर . प्रखंड के मरांची उजागर वार्ड दो व हसनपुर के वार्ड आठ में चल रहे टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण सीडीपीओ अमर ज्योति ने किया. इस क्रम में उन्होंने कर्मियों को बताया कि कोई बच्चा टीकाकरण से वंचित न हो. अपने स्तर से सुनिश्चित करें कि क्षेत्र के लोग अधिक से अधिक सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो सकें. समय-समय पर इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, डब्लूएचओ मॉनिटर सुरेंद्र प्रसाद, महिला पर्यवेक्षक चंदा कुमारी, एएनएम उषा कुमारी, सुनीता कुमारी, शोभा कुमारी, जटाशंकर महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है