Samastipur News:लोहे की रॉड से मारकर किया जख्मी, प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी हरिओम पासवान ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

By PREM KUMAR | May 12, 2025 10:18 PM

Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी हरिओम पासवान ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें गांव के ही 10 लोगों को आरोपित करते हुए कहा है कि 7 मई की रात आरोपित जान के मरने की नीयत से लोहे की रॉड, खंती और राइफल से लैस होकर आये. पीटना शुरू कर दिया. घटना में उसके साथ अन्य लोग भी जख्मी हो गये. दूसरी ओर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी रामचंद्र पासवान ने थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है. इसमें 15 लोगों को आरोपित करते हुए कहा है कि सभी आरोपित गालीगलौज करने लगा मना करने पर हत्या के नियत से सर पर गरसा से वार कर जख्मी करने समेत अन्य आरोप लगाये गये हैं. थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि दोनों पक्ष से प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है